Mushtaq Ahmed Zargar is the mastermind of Anantnag Attack and he is the chief of Al Umar Mujahiddin. A Terrorist who was released by India in the hijacking incident is suspected to be the man behind the Anantnag attack which led to the deaths of 5 CRPF Jawans .
अनंतनाग हमले का मास्टरमाइंड मुश्ताक अहमद जरगर है जिसे अटल बिहारी वाजपाई सरकार में इंडियन एयरलाइंस आईसी 814 को हाईजैक करने के दौरान रिहा किया गया है । बता दें कि उस वक्त मुश्ताक अहमद जरगर के साथ दो और आतंकियों को भी रिहा किया गया है । अल उमर मुजाहिद्दीन का सरगना ये आतंकी कई सालों बाद कश्मीर में अब एक्टिव हुआ है ।
#Mushtaqahmedzargar #Anantnag #Mastermind